Ips uday kiran biography,uday biography in hindi: रायपुर। छतीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी उदय किरण को अब राज्य सरकार ने प्रदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक जिले कोरबा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। आंध्रप्रदेश के करनूल जिले के रहने वाले उदय किरण के पिता किसान थे। जानिए उनके बारे में…
जन्म– करनूल जिला, आंध्रप्रदेश
स्कूली शिक्षा– नवोदय विद्यालय करनूल से स्कूलिंग
ग्रेजुएशन– मैसुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन
पोस्ट ग्रेजुएशन– मैसूर यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में पीजी। पीजी में यूनिवर्सिटी टॉपर,कॉलेज की पढ़ाई के दौरान गोल्डमेडलिस्ट रहें, तीन गोल्ड मैडल मिले। फिर बैंगलोर के भारतीय विज्ञान संस्थान ( आईआईएमसी) से पीएचडी कर ही रहे थे कि यूपीएससी में सलेक्शन हो गया।
यूपीएससी परीक्षा– 2014 की यूपीएससी क्रैक किया।
आईपीएस बैच– आईपीएस 2015 बैच मिला।
कहा कहा रहें पदस्थ– प्रोबेशनर पीरियड रायगढ़ जिला, सीएसपी बिलासपुर जिला फिर महासमुंद जिला,एसटीएफ भिलाई-दुर्ग,एडिशनल एसपी कोरबा, एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा,
कितने जिलों के एसपी– नारायणपुर, जीपीएम और अब कोरबा
खास– आईपीएस उदय किरण दबंग छवि के अफसर माने जाते हैं। बिना किसी दबाव में आये अपराधियो पर कार्यवाही करते हैं। अपनी सख्त व ईमानदार छवि के चलते वे कई बार राजनेताओं के निशाने पर भी रहते है।