नई दिल्ली। भारतीय रेल की टिकट बुकिंग की वेबसाइट का अचानक से ठप हो जाना देश भर के रेल यात्रियों के लिए परेशानी की बात है। अफसोफ होता देश में किसी भी प्रकार का खेल को लाइव करोड़ो लोग एक साथ देख सकते है। लेकिन जिसमे अधिकतर महज टिकट की बुकिंग होती है वो वेबसाइट अचानक बंद हो जाती है। कारण चाहे जो भी रहा हो ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना तो करना पड़ा। हालंकि रेलवे की वेबसाइट पुनः सुचारु रूप से शुरू हो गई है और इस असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया। जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा
2023तकनीकी खराबी के चलते इंडियन रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉपोरेशन वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग करने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था। रेलवे में समस्या का समाधान कर दिया गया है। अब यात्री IRCTC मोबाइल ऐप और वेबसाइट से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। रेलवे ने ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की।