धार जिले के मनावर में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने 12 स्थानों पर छापा मारा। 28 वाहनों में सवार इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी अलसुबह 6:30 बजे पहुंचे कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मनावर के बड़े व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा और क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े गोलू पहाड़िया के ठिकानों पर की जा रही है। टीम ने घरों, दुकानों, ऑफिस और एक पेट्रोल पंप पर एक साथ छापा मारकर जांच शुरू की।
छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी की आशंका को लेकर की गई है। सभी स्थानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि अभी कार्रवाई जारी है।
The post IT Raid: धार में इनकम टैक्स का छापा, बड़े व्यापारियों के 12 ठिकानों पर जांच जारी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.