श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के संयुक्त ऑपरेशन में सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया.
इस दौरान हमारे जाबांज सिपाहियों ने दो आतंकवादियों को उस वक्त मार गिराया, जब वे भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों आतंकवादियों के शवों के नजदीक से सेना ने हथियार, गोला और बारूद भी बरामद कर लिया है. दोनों शवों की पहचान पता करने की कोशिशें अभी जारी हैं.
सुरक्षाबलों को शनिवार की सुबह-सुबह सूचना मिली थी कि कुछ घुसपैठिए सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं. इसी को देखते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया. इस पर सुरंग में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसपर सुरक्षाबलों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें दो आतंकी ढेर हो गए.
इलाके की अभी भी घेराबंदी की गई है और तलाशी अभियान जारी है. सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद की है, जिससे पता चलता है कि घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान से आ रहे थे. कुपवाड़ा पुलिस ने कहा, ‘अब तक 2 AK-47 राइफलें, 4 AK मैगजीन, 90 राउंड गोलियां, 01 पाकिस्तानी पिस्तौल, 01 पाउच और 2100 पाकिस्तानी रुपये मुठभेड़ स्थल से बरामद की गई है, तलाश अभियान अभी जारी है.