भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच का आगाज हो गया है। वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टॉस जीतकर टॉम लैथम ने कीवी टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए, जिसमें मिशेल सैंटनर साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हुए। उनकी जगह इश सोढ़ी को जगह मिली और मैट हेनरी को टिम साउदी की जगह मौका मिला।
वहीं, मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव का एलान किया। रोहित ने कहा कि प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट नहीं खेल रहे। बीसीसीआई ने भी बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया है। आइए जानते हैं बुमराह को आखिर हुआ क्या?
दरअसल, रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में टॉस गंवाने के बाद कहा कि हम समझते हैं कि हमने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पिच अच्छी लग रही है। उम्मीद है कि हम उन्हें जल्दी से जल्दी रोक सकें। हमारा ध्यान इस टेस्ट मैच पर है। जसप्रीत बुमराह ठीक नहीं हैं, उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है।
इसके अलावा BCCI ने भी बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा कि मिस्टर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से अपनी वायरल बीमारी से ठीक नहीं हुए हैं। वह मुंबई में तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, विल ओरूके, एजाज पटेल।
The post Jasprit Bumrah अचानक मुंबई टेस्ट से हुए बाहर, जानें आखिर क्या हुआ? appeared first on CG News | Chhattisgarh News.