बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। JCCJ प्रत्याशी गुलाब राज आज नामांकन भरेंगे । सैकड़ो की संख्या में JCCJ कार्यकर्ता जोगी निवास में एकत्रित हुए।स्वर्गीय अजीत जोगी के कपड़े, तस्वीर को व्हीलचेयर में रखकर नामांकन रैली पैदल निकली । नामांकन के पहले स्वर्गीय जोगी के समाधि स्थल पर माल्यार्पण करेंगे। JCCJ प्रत्याशी गुलाब राज और कार्यकर्ता स्वर्गीय जोगी का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस से बागी होकर जोगी कांग्रेस की टिकट पर मरवाही से चुनाव लड़ेंगे।