जशपुर।जशपुर के आयुष कुमार साहू ने जे ई ई मेंस में 99.30 परसेंटाइल लाकर माता-पिता और जशपुर को गौरवान्वित किया है। आयुष साहू के पिता नकुल साहू और माता सरिता साहू है। आयुष साहू शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं उनकी शुरुआती शिक्षा कक्षा पहली से पांचवी तक केंद्रीय विद्यालय जशपुर में हुई ।इसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल अंबिकापुर में पांचवी से दसवीं तक की शिक्षा ग्रहण की।
इसके बाद आयुष कोटा के एलेन कोचिंग सेंटर मे जे ई ई मैंस + एडवांस की तैयारी के लिए गए और वहां ग्लोबल इंग्लिश मीडियम स्कूल कोटा में 11वीं 12वीं की शिक्षा ग्रहण करते हुए इन्होंने इस वर्ष 2024 के जे ई ई मेंस की परीक्षा में आयुष को 99.30 परसेंटाइल प्राप्त हुए ।
आयुष आगे जाकर आई आई टी (सी एस) या (मैकेनिकल) में अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं। उसके बाद उनकी इच्छा एम बी ए करने के लिए विदेश जाने की है।
आयुष के पिता नकुल साहू जिला अस्पताल में कार्यरत हैं और माता आत्मानंद हिंदी मीडियम में शिक्षिका है, माता-पिता और परिवार वालों को अपने बेटे की सफलता पर बहुत ही गर्व है।