JKBOSE 12th Result 2024/जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। जिन भी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट (jkbose.nic.in.) पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्र अपने रोल नंबर और अपने नाम का उपयोग करके अपने जेकेबीओएसई परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं।इस बार 74 फीसदी रहा परिणाम
JKBOSE 12th Result 2024/जम्मू-कश्मीर के हार्ड और साफ्ट जोन के 93,340 विद्यार्थियों ने इस बार परीक्षा दी। इनमें 69,385 विद्यार्थी पास हो गए हैं। इस बार 74 फीसदी परिणाम रहा। 77 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और 72 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।
JKBOSE 12th Result 2024- इस बार 25,435 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन हासिल की है। वहीं, 33 हजार 437 फर्स्ट डिविजन के साथ, 10 हजार 318 सेकेंड डिविजन के साथ और 195 विद्यार्थियों को थर्ड डिविजन मिली है। 22 हजार 921 विद्यार्थी रिअपीयर होना पड़ेगा और 1034 फेल हुए हैं।
एक सामान कैलेंडर लागू होने के बाद एक साथ बोर्ड परिणाम जारी होता है। साफ्ट जोन के स्कूलों की परीक्षा 28 मार्च को पूरी हुई थी। इन स्कूल के विद्यार्थी दो महीने से भी ज्यादा समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। वहीं, हार्ड जोन में आने वाले स्कूलों की परीक्षा 11 मई को पूरी हुई थी।