Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी करने के बाद शुक्रवार को 60 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।इससे पहले पार्टी ने 20 मार्च को 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। आप ने राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब में सफलता मिलने अन्य राज्यों में भी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रही है। हालंकि दिल्ली के बाद पंजाब में जिस तरह से सफलता मिली है। आम आदमी पार्टी को उस तरह दूसरे राज्यों में सफलता नहीं मिल रही है।
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए एक 20 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख होगी, 21 से 23 अप्रैल तक नामांकन की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 24 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद 10 मई को को वोट डाले जाएंगे। जिनके नतीजे 13 मई को घोषित होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर