बेंगलुर। 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में प्रचार आज शाम से थम जाएगा। यहां की सभी 224 सीटों के नतीजे 13 मई को घोषित होंगे।
कर्नाटक में हो रहे सियासी घमासान का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) फिर से सत्ता में वापसी के लिए तो वहीं कांग्रेस उसे पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश कर रही है। राज्य की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बने जनता दल (सेक्युलर) ने भी मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।