Karnataka First Cabinet Meeting: कर्नाटक में नवगठित सरकार की शनिवार को पहली कैबिनेट बैठक हुई। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट बैठक में कांग्रेस द्वारा किए गए 5 गारंटियों के वादे को लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह के अंदर होने वाली दूसरी कैबिनेट बैठक के बाद यह सभी गारंटियां लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
कांग्रेस ने किन गारंटियों का वादा किया था?
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए की आर्थिक सहायता और हर BPL परिवार को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल देने का वादा किया था। वहीं पार्टी ने बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए 3,000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने के साथ-साथ महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त सफर का ऐलान भी किया था।
अगले सप्ताह शुरू होगा कर्नाटक विधानसभा का सत्र
कर्नाटक विधानसभा का नया सत्र अगले सप्ताह सोमवार से शुरू होकर बुधवार तक चलेगा। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरवी देशपांडे को इस सत्र के लिए विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है, जो सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। राहुल ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान की था वादों को पूरा करने की बात राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि कर्नाटक सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के बाद उनकी पार्टी द्वारा घोषित की गईं 5 गारंटियां कानून बन जाएंगी। उन्होंने कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक के कुछ ही घंटे बाद उनकी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादे लागू कर दिए जाएंगे। राहुल ने आगे कहा था कि कांग्रेस कर्नाटक में इसलिए जीती क्योंकि वह गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के साथ खड़ी थी।
सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ 8 मंत्रियों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। सिद्धारमैया और शिवकुमार के अलावा जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान समेत 8 मंत्रियों ने शपथ ली। गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
सिद्धारमैया ने पूर्व सरकार पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की पूर्व सरकार बेकार थी और वह राज्य को टैक्स का हिस्सा ठीक तरीके से नहीं दिलवा सकी। उन्होंने आगे कहा, “वित्त आयोग की सिफारिश के मुताबिक, केंद्र सरकार को हमें 5,495 करोड़ रुपये देने हैं। यह राशि पिछली सरकार को नहीं मिल पाई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं, उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से कर्नाटक को काफी नुकसान हुआ है।”