खैरागढ़, 13 अगस्त 2024. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला रेडक्रॅास सोसायटी के जिला प्रबंध समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्य स्तर से आये जिला संगठक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा रेडक्रॅास सोसायटी की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला प्रबंध समिति के द्वारा राज्य स्तर से जिले का पंजीयन करवाने, जिले का खाता खुलवाने व स्कूल व कालेजों में यूथ रेडक्रॅास की स्थापना, नये वालेटिंयर तैयार करने, नये सदस्य बनाने, तीन माह के अंदर एक बैठक आयोजित करने हेतु प्रस्ताव पास किया गया। जिले में कोई भी व्यक्ति संस्था द्वारा निर्धारित शुल्क देकर आजीवन सदस्य, सरंक्षक सदस्य, उपसरंक्षक सदस्य बन सकता है। रेडक्रॅास सोसायटी एक सामाजिक संस्था है। संस्था का उद्देश्य मानव कल्याण हेतु कार्य करना है। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणेश दास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी , सहायक संचालक श्री गणेश राम वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमति सोनल ध्रुव, श्री अनुराग तुरे, रेडक्रॅास प्रभारी लिपिक श्री हरिओम शर्मा उपस्थित थे।
The post KCG: कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॅास सोसायटी के जिला प्रबंध समिति की प्रथम बैठक हुई appeared first on .