Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Korba : सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, साथी घायल

छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक के टकराने के चलते हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। हादसा उरगा थाना क्षेत्र में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुकरीचोली निवासी राधेश्याम कंवर अपने साथी सीताराम के साथ बाइक से काम के लिए निकला हुआ था। इसी बीच बारिश शुरू होने के कारण दोनों रास्ते से ही घर लौटने लगे। इसी दौरान रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से उनकी तेज रफ्तार बाइक जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया। 

दुर्घटना को लेकर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सड़क किनारे वाहन खड़ा करने के बाद भी किसी तरह का लाल कपड़ा नहीं लगाया था। वहीं वाहन के बंपर को भी ढंक दिया गया। जिससे ट्रैक्टर का नंबर नहीं दिख रहा है। राधेश्याम के बड़े भाई होरी लाल कंवर ने बताया कि कोरबा-चांपा मार्ग पर हादसा हुआ है। इसमें उसके भाई की जान चली गई। 

The post Korba : सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, साथी घायल appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=91312