Mahakal Mandir Ujjain : विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। आज से श्रद्धालुओं के लिए बाबा महाकाल के गर्भग्रह में फिर से प्रवेश शुरू कर दिया गया है।
इस नई व्यवस्था के बाद अब श्रद्धालु 1500 रुपए की रसीद कटवाकर गर्भगृह में पहुंच कर उनके दर्शन के साथ अभिषेक भी कर पाएंगे। बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर मे लगभग 1 सप्ताह से मंदिर के गर्भग्रह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी हुई थी।
मगर आज से सुबह इस रोक को हटाते हुए आम श्रद्धालुओं को भी मंदिर में प्रवेश दिया गया है। जिससे श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन व उनका जलाभिषेक कर काफी प्रसन्न नजर आए।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक जीवन मोगी के अनुसार मंदिर में सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बड़नगर रोड़ पर की जा रही शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के उज्जैन आने पर मंदिर के गर्भगृह में सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था। इस कथा के समापन के बाद मंदिर मे मंगलवार सुबह से 1500 रुपए की रसीद कटवाने के बाद श्रद्धालुओं का गर्भगृह में दोबारा से प्रवेश शुरू कर दिया गया है।
इसी के ही साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में शीघ्र दर्शन के लिए 250 की रसीद होने वाले दर्शनों के लिए ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था बंद करने के बाद मंदिर प्रबंधन समिति ने परिसर के साथ ही अन्य स्थानों पर भी विशेष काउंटर लगाए हैं जिससे कि श्रद्धालु इन ऑनलाइन टिकट को आसानी से खरीद सके।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर