Mathura : मथुरा की दीवानी अदालत में एक नयी याचिका दायर कर मीना मस्जिद को स्थानांरित करने का अनुरोध किया गया. याचिका में दावा किया गया है कि इस मस्जिद का निर्माण कटरा केशव देव मंदिर की जमीन पर किया गया है. याचिकाकर्ता के वकील ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि पहले ही एक अन्य मस्जिद शाही मस्जिद ईदगाह को स्थानांतरित करने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई हैं जिनमें दावा किया गया कि उसका निर्माण भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पर किया गया है और वह मंदिर के 13.37 एकड़ परिसर के भीतर है.
याचिकाकर्ताओं के वकील दीपक शर्मा ने कहा, वाद मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में पंजीकृत किया गया है और 603/2022 वाद संख्या आवंटित की गई है.
The post Mathura : मीना मस्जिद को स्थानांतरित करने के लिए नई याचिका दायर appeared first on Clipper28.