विशेष संवादाता
रायपुर। भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर एजाज ढेबर से नियमित सामान्य सभा साढ़े 5 महीने से नही बुलाये जाने का कारण पूछा है और आरोप लगाया है कि सामान्य सभा में भाजपा पार्षदों के प्रश्नों के सवालों का जवाब देने की हिम्मत महापौर परिषद में नही होती इसलिए वे सामान्य सभा को टालते रहते हैं। पिछले 8 सितम्बर 2022 के बाद सामान्य सभा नही आहूत हुई है, जबकि हर 2 माह में सामान्य सभा बुलाये जाने का स्पष्ट प्रावधान है ।
तुंहर महापौर तुंहर द्वार फरवरी 2022 में प्रत्येक वॉर्डों में आयोजित किया गया था । महापौर ने इसे काफी सफल बताते हुए पूरे प्रदेश में इसी तर्ज में कांग्रेस सरकार शिविर चलाएगी कह कर सामान्य सभा मे स्वयं अपनी पीठ थपथपाई थी । फिर अब क्या हो गया कि तुंहर महापौर तुंहर द्वार का नाम बदल कर जन समस्या निवारण शिविर के नाम पर 10 जोन में केवल 2 – 2 दिन का ही शिविर लगाये जाने का निर्णय निगम आयुक्त ने दिया है।
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा है कि रायपुर नगर निगम में पिछले वर्ष तुंहर महापौर तुंहर द्वार शिविर में आम नागरिकों के द्वारा दिये गए सड़क , नाली , बिजली के खम्भे , बगीचों का निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं का निराकरण के साढ़े 7 हजार आवेदनों का निराकरण महापौर 1 साल बीत जाने के बाद अब तक नहीं कर पाएँ हैं । इसलिए महापौर जनता का सामना करने से घबरा रहें हैं और प्रतिदिन वार्डों में लगने वाले शिविर जोन स्तर पर आयोजित कर औपचारिकता निभा रहे हैं ।
भाजपा प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने तत्काल सामान्य सभा बुलाने की मांग निगम प्रशासन से की है जहाँ भाजपा पार्षद दल ठप्प पड़े विकास कार्य , अमृत मिशन के नाम पर पूरे शहर के सड़को की खुदाई और 3 साल बाद भी अमृत मिशन के नल और मीटर नही लग पाने और उससे पानी नही मिल पाने का जवाब माँगेगा ।