टीआरपी डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को ज्यादा हंगामेदार साबित हो रहा है। आक्रामक विपक्ष नेताओं की नाराजगी BJP के घेराव पर विधायकों को रोके जाने के मुद्दे पर पहले से ही थी। विधानसभा में जमकर हंगामा होता रहा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि विधायकों को रोका जा रहा, गृहमंत्री बोले- किसी को नहीं रोका गया।
इस दौरान सूपेबेड़ा पर विपक्ष के नेताओं ने कहा साफ पानी नहीं दे पा रही है सरकार इसलिए लोगों की मौत हुई है। इस पर मंत्री रुद्र गुरु ने कहा कि, पानी की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है। ये सुनकर अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, धरमलाल कौशिक ने हंगामा कर दिया।
विपक्षी नेताओं ने कहा कि अब तक सरकार सूपेबेड़ा के लोगों की मदद नहीं कर पाई। इस हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने विधानसभा के प्रश्नकाल समाप्ती की घोषणा कर दी और विपक्षी अनुभवी नेताओं के सवाल-जवाब से मंत्री रूद्र गुरु बच गए।