मुकेश सेन,टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीमकगढ़ जिले में एक युवक के पेंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया. जिससे युवक के हाथ और पैर की जांघ में चोट आई है. उसे गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
जिले के डूडीयन खेरा गांव का रहने वाला नीरज मोबाइल फोन चलाने के बाद पेंट की जेब में रखा, तभी अचानक यह हादसा हो गया. पेंट में आग लगने से युवक ने घबराकर किसी तरह जेब में हाथ डालकर मोबाइल को बाहर निकालना चाहा. इस दौरान उसका हाथ जल गया. साथ ही बाएं पैर की जांघ भी जल गई है.
इससे नीरज अहिरवार के हाथ व पैर की जांघ में चोट आई है. उसका पैंट भी जल गया. परिजनों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल टीकमगढ़ में भर्ती करवाया है. नीरज ने बताया कि 1 साल पहले ही उसने पोवा कंपनी का मोबाइल खरीदा था. रात में मोबाइल फुल चार्ज किया था. दोपहर में अचानक वह ब्लास्ट हो गया.
बता दें कि यदि आपका मोबाइल फोन ओवरहीट हो रहा है तो वक्त रहते ही सावधान हो जाइए. ज्यादातर फोन इस वजह से भी ब्लास्ट हो रहे हैं. इससे पहले भी ओवरहीट के चलते फोन विस्फोट हो चुके हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post Mobile Blast: पेंट की जेब में रखते ही अचानक ब्लास्ट हुआ मोबाइल, हाथ-जांघ और जींस जला, देखिए VIDEO appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.