Modi Cabinet Minister Full List/नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में समारोह का आयोजन होगा. मोदी के साथ देश भर के तकरीबन 50 से ज्यादा मंत्री शपथ लेंगे. इनमें सर्वाधिक मंत्री उत्तर प्रदेश और बिहार कोटे के हैं. इसके अलावा कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्रप्रदेश को भी कैबिनेट में अच्छा प्रतिनिधित्व मिलने जा रहा है.
Modi Cabinet Minister Full List/ मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एनडीए के सहयोगी दलों को साधने के साथ-साथ उत्तर से दक्षिण तक तकरीबन सभी प्रदेशों के लिए मंत्री पद का कोटा रखा है. खास बात ये है कि पिछली बार सरकार में रहे कई मंत्रियों के नाम लिस्ट से गायब हैं तो कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.
Modi Cabinet Minister Full List/ नरेंद्र मोदी समेत उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक नौ मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें पहला लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (ठाकुर), अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल (कुर्मी), रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (जाट) पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद (ब्राह्मण), राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा (ओबीसी लोध) महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी (कुर्मी ओबीसी), आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल (दलित पाल) और बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान (पासी दलित) हैं.
Modi Cabinet Minister Full List/ गुजरात काटे से पांच मंत्री शपथ ले सकते हैं, इनमें गांधीनगर सीट से सांसद अमित शाह (ओबीसी), पोरबंदर से जीत दर्ज करने वाले मनसुख मंडाविया (पटेल), राज्यसभा सांसद एस जयशंकर (ब्राह्मण), नवसारी सीट से जीत दर्ज करने वाले सीआर पाटिल (मराठा) और निमोबेन बामभनिया का नाम भी शामिल है.
Modi Cabinet Minister Full List/ बिहार से मंत्री पद लेने वालों की सूची में 8 नाम शामिल हैं इनमें जेडीयू से ललन सिंह, एलजेपीआर से चिराग पासवान, जेडीयू से रामनाथ ठाकुर, बीजेपी से गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश दुबे, राज भूषण निषाद तथा एचएएम से जीतनराम मांझी शपथ ले सकते हैं.
महाराष्ट्र से मंत्री बनने वालों की सूची में भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (ब्राह्मण), रक्षा खड़से (मराठा), प्रताप राव जाधव ( मराठा), पीयूष गोयल (वैश्य), मुरलीधर मोहोल , रामदास आठवले (दलित) शामिल हैं.
कर्नाटक से मंत्री बनने वालों की लिस्ट में 7 नाम शामिल हैं, इनमें जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी हैं. इसके अलावा बीजेपी से प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, निर्मला सीतारमण, एल मुरुगन, पीसी मोहन, बी सोमन्ना शपथ ले सकते हैं.
मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर एक बार मंत्री बनाए जा सकते हैं, विदिशा से सांसद शिवराज सिंह चौहान (ओबीसी), धार से सांसद सावित्री ठाकुर (आदिवासी), टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार (दलित खटिक) और बैतूल सांसद दुर्गादास उइके (आदिवासी) का नाम भी सूची में शामिल है.
मोदी के साथ शपथ लेने वालों में असम से सर्वानंद सोनोवाल, ओडिशा से बीजेपी के जुएल ओरम, धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल है. इसके आलवा पवित्रा मार्घेरिटा भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं. इसके अलावा गोवा से श्रीपद नाईक, अरुणाचल प्रदेश से किरण रिजिजू भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.
पंजाब से रवनीत सिंह बिट्टू को मंत्री बनाया जा सकता है, इसके अलावा राजस्थान कोटे से भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, भगवती चौधरी भी मंत्री बन सकते हैं. इसके अलावा हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर के नाम शामिल हैं. झारखंड से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, बंगाल से सुकांत मजूमदार, जम्मू से जितेन्द्र सिंह, दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा मंत्री बन सकते हैं.
आंधप्रदेश से टीडीपी के दो सांसद मंत्री बन सकते हैं, इनमें राममोहन नायडू, और पी चंद्रशेखर का नाम शामिल है. इसके अलावा बीजेपी सांसद श्रीनिवास वर्मा को भी मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा तेलंगाना से बंडी संजय भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.Modi Cabinet Minister Full List