Modi Chay in India/लहेरियासराय। बिहार में लहेरियासराय के लोहिया चौक पर राकेश रंजन नाम के एक युवक ने चाय की दुकान खोली है, जिसका नाम ‘मोदी चाय’ (Modi Chay in India) रखा है। चुनाव से पहले यह दुकान इस कदर सुर्खियों में आ चुकी है कि लोग यहां बड़ी संख्या में आकर कुल्हड़ वाली चाय का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही यहां सियासी जमघट भी लग रहा है। लोग सियासी मसलों पर खुलकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Modi Chay in India/मोदी चाय दुकान के बैनर पोस्टर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी तस्वीर भी लगी है। ऐसे में सड़क से गुजरने वाले लोगों की नज़र जैसे ही मोदी चाय दुकान के पोस्टर पर पड़ती है, वो एक बार इस दुकान पर रुक कर चाय का आनंद जरूर लेते हैं। ऐसे में मोदी के नाम पर दुकानदार की चांदी है। मोदी के नाम जोड़ने से चाय की बिक्री बढ़ गयी है।
Modi Chay in India/ऐसा नहीं है कि यहां किसी ख़ास जाति, धर्म या फिर किसी एक राजनितिक पार्टी विशेष के लोग ही चाय पीने आते हैं, बल्कि सभी धर्मों के लोग यहां चाय की चुस्की लेते हुए सियासी मसलों पर खुलकर चर्चा करते हैं।
दुकानदार की मानें तो आचार संहिता के कारण वे यहां भीड़ नहीं होने देते हैं। चाय की चुस्की के साथ लोग थोड़ी बहुत चुनावी चर्चा जरूर करते हैं।
यहां ज्यादातर लोगों के मन मिज़ाज़ से मोदी लहर है जो पूरे जोर शोर से चल रही है।
वहीं, चाय पीने वाले ग्राहक ना महज चाय की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ कर रहे हैं।Modi Chay in India