Monsoon 2024/मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव होने लगे हैं। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से दो मानसून ट्रैकर एक्टिव हैं। इसकी वजह से बुधवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली। जिसे देखते हुए मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है।
Monsoon 2024।एमपी में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो चुके हैं, जिसकी वजह से भोपाल, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, मंडला में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बताया गया कि अगले कुछ दिन तक एमपी में सिस्टम ऐसे ही एक्टिव रहेगा, जिस वजह से तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
Monsoon 2024। पिछले 24 घंटे में भोपाल, जबलपुर, बालाघाट समेत प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई, जबकि अगले 24 घंटे भी ऐसा ही मौसम रहेगा। गुरुवार अल सुबह स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर रात में देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि 15 जुलाई तक मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अच्छी वर्षा होने की उम्मीद है। वहीं इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।