Monsoon Forecast, India Weather Forecast: मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी भारत में सोमवार (6 मई, 2024) तक हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. ये इसके बाद समाप्त हो सकती है.
Monsoon Forecast, India Weather Forecast: मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और सौराष्ट्र व कच्छ में 08 मई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर उष्ण लहर की संभावना है.
Monsoon Forecast, India Weather Forecast:आईएमडी ने संभावना जताई कि पूर्वोत्तर भारत में 7 मई तक तूफान और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.मौसम विभाग ने कहा कि असम और मेघालय में 06 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है.
Monsoon Forecast, India Weather Forecast: मौसम विभाग ने मणिपुर समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में मंगलवार (7 मई) तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.आईएमडी ने कहा कि झारखंड और मध्य प्रदेश में 7 मई को ओलावृष्टि हो सकती है. ओडिशा में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 9 मई तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में आसमान के साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.