Monsoon in Chhattisgarh।अगले दो दिन सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में अगले तीन दिन हल्की और कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Monsoon in Chhattisgarh।आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।
Monsoon in Chhattisgarh।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश जशपुर (दुलदुला) में 92.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। कोटा, रतनपुर, बेलगहना में 80 मिलीमीटर, कोरबा (पाली) में 60, धरमजयगढ़, मुकडेगा, कोरबा, पसान, पैड़ी, बेलतरा, शंकरगढ़, कांसाबेल में 50 मिलीमीटर, लोरमी, पत्थलगांव, भैसमा, करतला, लैलूंगा में 40 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 32.5 डिग्री रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दर्ज किया गया। Raipur में दिन का तापमान 31.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था।
Bilaspur में दिन का तापमान 28.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम था। Pendra में पारा 25.7 डिग्री रहा, जो सामान से 6 डिग्री कम था। अंबिकापुर में 24.8 डिग्री टेंपरेचर रहा, जो सामान्य से 6.6 डिग्री कम था। Durg में दिन का तापमान 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 2.2 डिग्री कम था। वहीं राजनांदगांव में 31 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।