अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में चकलदी मण्डल की बैठक लेंगे। 3 बजे सीएम हाउस में 27 जून को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक करेंगे। 3.45 बजे सीएम हाउस में जीएसटी के संबंध में बैठक लेंगे। शाम 6 बजे इंदौर पहुंचकर यादव समाज के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम रात 8 बजे वापस भोपाल निवास पहुंचेंगे।
पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM हाउस में दोपहर 3 बजे बैठक बुलाई है। जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सीएम शिवराज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की डिटेल तैयारी को जानेंगे। पीएम मोदी कहां कितने बजे पहुंचेंगे, किस किस कार्यक्रम में शामिल होंगे, पूरा मैप तैयार किया जाएगा।
केंद्रीय कांग्रेस संगठन एमपी में एक्टिव
AICC के सचिव, सह प्रभारी संजय दत्त आज से एमपी के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। संजय 20 जून तक खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और हरदा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे आज खंडवा जाएंगे। जहां सुबह 8 बजे कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों की बैठक लेंगे। सुबह 9.30 बजे जिले के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। 11 बजे पंधाना विधानसभा, दोहपर 1 बजे हरसूद, दोपहर 3 बजे मांधाता। शाम 5 बजे खंडवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता की बैठकें खंडवा में लेंगे। 7 बजे खंडवा में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों और मुलाकात के जरिये हारी हुई सीटों पर फोकस रहेगा। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रभारियों का जोर दिया जाएगा।
भाजपा के दिग्गजों का डेरा
विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश सह प्रभारी रमाशंकर कठेरिया आज राजगढ़ दौरे पर रहेंगे। मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर केंद्रित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 10 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर स्थित भैंसवा माताजी स्थल पर विकास तीर्थ दर्शन के तहत सम्मिलित होंगे। दोपहर 12 बजे खिलचीपुर के ग्राम ब्यावराकला खेल परिसर में आमसभा को संबोधित करेंगे। कठेरिया शाम 7 बजे सारंगपुर में व्यापारी सम्मेलन में भाग लेंगे। बीजेपी अभियान के जरिये लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने में जुटी हुई है। अलग अलग क्षेत्रों का दौरा कर बीजेपी संगठन नेता रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री की कथा कैंसिल
भोपाल में 20 जून को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की होने वाली कथा कैंसिल कर दी गई है। इसकी सूचना बागेश्वर सरकार के ऑफिशियल ट्वीट पर दी गई है। राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में उनकी कथा प्रस्तावित थी। भक्तों में कथा को लेकर था जबरदस्त उत्साह था। कथा अचानक किसी कारणवश कैंसिल की गई। कहा गया है कि अगली कथा 26 जून को राजगढ़ में होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus