भूपेंद्र सिंह भदौरिया, ग्वालियर/अनूप दूबे, कटनी। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रेस्टोरेंट में बुधवार को आग लग गई। इधर कटनी जिले में भी ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत एक गांव की ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहा के सामने बने जायका रेस्टोरेंट की फर्स्ट फ्लोर में अचानक आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। किसी तरह रेस्टोरेंड के अंदर मौजूद लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रेस्टोरेंड कर्मचारियों ने घटना की सूचना फायर स्टेशन को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से रेस्टोरेंड में कितला नुकसान हुआ है। इसका अभी पता लग नहीं पाया है। शॉर्ट सर्किट के चलते रेस्टोरेंट आग लगान बताया गया है।
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम सिलोंडी में गांव के बीच में लगे ट्रांसफरमर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धू कर लगने गया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली कंपनी को दी, लेकिन जानकारी मिलने के बाद भी बिजली कंपनी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post MP में अग्निकांडः होटल में आग लगने से मचा हड़कंप, इधर ट्रांसफार्मर में लगी आग, गांव में छाया अंधेरा appeared first on Lalluram.