अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 9 बजे MLA रेस्ट हाउस पहुंचेंगे। जहां वे विधायकों से मुलाकात करेंगे। सुबह 9:25 पर पौधारोपण करेंगे। सुबह 10 बजे से कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 11 से शाम 6 बजे तक का वक्त आरक्षित है। वहीं शाम 6:45 पर सीएम शिवराज भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। रात 8 बजे दिल्ली पहुंच स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
शिवराज कैबिनेट की बैठक
आज मंत्रालय में सुबह 10 बजे शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। सहकारिता विभाग के सहकारिता नीति 2023 का प्रस्ताव पेश होगा। सहकारी समितियों को मजबूत करने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर विचार, निवेश बढ़ाने के लिए जिलों में कोर ग्रुप बनाए जाने का प्रस्ताव, जिले का कोर ग्रुप जिलो में निवेश पर काम करेगा, हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने वाले एससी, एसटी छात्रों की सालाना आय 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती।
सीएम ने विगत दिनों ऐलान किया था की 6 लाख सालाना आय से बढ़ाकर 8 लाख सालाना आय वाले परिवार के बच्चों को सरकार विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाएगी। नर्मदा नदी पर बन रहे पुल निर्माण लागत को 58 करोड़ से बढ़ाकर 129 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। लॉ क्लर्क, रिसर्च असिस्टेंट के पदों का मानदेय बीस हजार से बढाकर 40 हजार करने का प्रस्ताव, नर्मदा घाटी विकास के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।
विधायकों को एक्टिव करने में जुटी बीजेपी
सीएम शिवराज आज विधायकों से सीएम हाउस में मुलाकात करेंगे। विधायकों को क्षेत्रवार रिपोर्ट से अवगत करा सकते है। मुख्यमंत्री विधायकों को चुनावी टिप्स देंगे। क्षेत्र में अधिक सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
दिल्ली दौरे पर सीएम
सीएम शिवराज सिंह आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष समेत सभी राज्यों के प्रभारी शामिल होंगे। जिसमें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी। सीएम शिवराज कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी करेंगे। पीएम मोदी से भी सीएम शिवराज मुलाकात कर सकते है।
चुनावी साल में दिग्गजों का डेरा
बीजेपी का विशेष जनसंपर्क अभियान जारी है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे आज शाजापुर में जाएंगे। जहां वे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट को संबोधित करेंगे, प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे। गुलाना में विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर सीएम राइस विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।
कांग्रेस प्रांतीय सम्मलेन
प्रदेश में कांग्रेस सम्मेलनों के सहारे जातिगत समीकरण बनाने में जुटी हुई है। अलग-अलग वर्गों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस कोरी/कोली समाज समन्वय प्रकोष्ठ का प्रांतीय सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे। सम्मेलन में कमलनाथ टिप्स देंगे।
बैजनाथ लेंगे कांग्रेस की सदस्यता
ग्वालियर चंबल संभाग में ओबीसी वर्ग से बीजेपी को झटका लगेगा। ओबीसी वर्ग के बीजेपी नेता आज कांग्रेस में शामिल होंगे। बैजनाथ यादव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करेंगे। ग्वालियर- चंबल के दूसरे बड़े यादव नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। इससे पहले यादवेंद्र सिंह यादव भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। बैजनाथ यादव शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus