भोपाल
मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है। 27 जून को प्रदेश को 2 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। यह ट्रेनें रानी कमलापति से जबलपुर और रानी कमलापति से इंदौर के लिए चलेगी। रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।इसके तहत यह ट्रेनें सप्ताह में 6 दिन चलेगी, क्योंकि सिंगल रैक ट्रेनों के रैक मेंटेनेंस के लिए सप्ताह में एक दिन देना होता है, इसलिए यह दोनों ट्रेने सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी । बता दे कि इससे पहले पीएम मोदी ने 1 अप्रैल 2023 को रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
वंदे भारत ट्रेन का रूट और शेड्यूल
गाड़ी संख्या 20911-12 इंदौर भोपाल इंदौर के बीच चलेगी। वही 20173-74 रानी कमलापति से जबलपुर रानी कमलापति के बीच चलेगी।
इन दोनों ट्रेनों में 8-8 कोच होंगे।8 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। इसमें 564 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
गाड़ी संख्या 20911-12 वंदे भारत इंदौर से सुबह 6.30 बजे निकलेगी और 3.05 घंटे में भोपाल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7.25 बजे भोपाल स्टेशन से निकलकर रात 10.35 बजे इंदौर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 20173-74 जबलपुर से सुबह 6 बजे निकलकर सुबह 10.35 बजे रानी कमला पति स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 20911-12 इंदौर भोपाल इंदौर वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन रविवार छोड़कर चलेगी। 20173-74 रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर चलेगी।
भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन यह दूरी 3.05 घंटे तो भोपाल जबलपुर 4.35 घंटे में दूरी पूरी करेगी।
इंदौर से रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत को इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति हॉल्ट लेगी।
रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत के बीच चलने वाली ट्रेन को रानी कमलापति, नर्मदापुरम, पिपरिया, नरसिंहपुर और जबलपुर में हॉल्ट रहेगा।
ट्रेन नंबर 20911-12 इंदौर-भोपाल-इंदौर के बीच 248 किमी की यात्रा 3.05 घंटे में पूरी करेगी।
ट्रेन नंबर 20173-74 आरकेएमपी- जबलपुर-आरकेएमपी के बीच 337 किमी की यात्रा 4.35 घंटे में पूरी करेगी।
The post MP को 27 जून को मिलेगी दो और Vande Bharat Express train, ऐसा रहेगा पूरा रूट-शेड्यूल appeared first on .