रोड शो में मुख्यमंत्री श्री चौहान का नगरवासियों ने किया अभिनंदन
लाड़ली बहनों ने 45 फीट लम्बी राखी मुख्यमंत्री को भेंट की
60 से अधिक मंचों तथा छतों से पुष्पवर्षा कर हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत
भोपाल : शनिवार, जुलाई 15, 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आष्टा में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड शो के दौरान नगरवासियों ने पुष्पवर्षा तथा फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड-शो के दौरान बस स्टेण्ड रोड से परदेसी पुरा, बुधवारा, गंज चौराहा, कॉलोनी चौराहा से कन्नौद रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। रोड-शो के लिए रास्ते और घरों को फ़ूलों, स्वागत द्वारों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया।
मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मियों को दुलारा
मुख्यमंत्री श्री चौहान के लगभग तीन किलोमीटर तक दो घंटे चले रोड-शो में बच्चों, महिलाओं, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपने घरों से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री के स्वागत को आतुर दिखे। मुख्यमंत्री ने भी नगरवासियों का अभिवादन करते हुए नन्हीं-नन्हीं लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को गोद में उठाकर दुलार किया। बेटियाँ भी अपने प्रिय मामा को अपने बीच पाकर खुश नजर आयीं।
लाड़ली बहनों ने 45 फीट लम्बी राखी मुख्यमंत्री को भेंट की
रोड-शो के दौरान लाड़ली बहनों ने 45 फीट लम्बी राखी जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान का चित्र अंकित था उन्हें भेंट की। नगरवासियों एवं हितग्राहियों ने मंच पर तथा रोड-शो में हाथों में तख्ती लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान को जनहित में चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
60 से अधिक मंचों से किया गया मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत
आष्टा के नगरवासियों ने डीजे एवं ढोल-ताशों की गूंज के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान के शहर आगमन पर आत्मीय स्वागत किया। बड़ी संख्या में युवाओं, बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने अपने घरों की छत और बाल्कनी से पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का अभिनंदन किया। जगह-जगह बनाए गए 60 से अधिक मंचों से नागरिकों ने फूल-माला पहनाकर और पुष्प-वर्षा कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया।
रोड-शो में नगरवासी तथा जन-प्रतिनिधि हुए शामिल
रोड-शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, श्री रवि मालवीय, श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान, श्री हेमकुंवर राय सिंह मेवाड़ा सहित अनेक जन-प्रतिनिधि, युवक-युवतियाँ और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
The post MP – पुष्पवर्षा और फूल माला पहनाकर हुआ आष्टा में मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत appeared first on .