अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल आएंगे। बीजेपी के बनने वाले हाइटेक कार्यालय निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस तरह रहेंगे।
सुबह 10.10 बजे स्टेट हैंगर पहुँचेंगे
सुबह 10.45 बजे गांधीनगर मंडल के सनसिटी स्थित बूथ क्रमांक 53 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। दोपहर 1.55 बजे नवीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। 2.45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भोपाल एवं नर्मदापुरम के संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की गई है। संगठन के बड़े नेताओं के पोस्टरों से भोपाल पट गया है। नए कार्यालय के भूमि पूजन के लिए बड़ा टेंट लगाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा के बड़े कट आउट भी लगाए गए है। मौजूदा कार्यालय को भी सजाया गया है।
बीजेपी कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम सात बजे प्रदेश कार्यालय में JP नड्डा की अध्यक्षता में होगी। बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल पहुंचे है। कोर ग्रुप के तमाम सदस्य बैठक में शामिल होंगे। संगठन से जुड़े कामकाज और कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा होगी। बूथ विस्तारक अभियान 2.0 को लेकर चर्चा होगी। केंद्रीय मंत्रियों के प्रदेश में एक्टिव होने को लेकर भी प्लान बनेगा।
मंत्रियों कार्यकर्ता संगठन के साथ तालमेल बनाकर चलने को लेकर हो सकती है चर्चा
संगठन के कामकाज और अभियानों की रिपोर्ट पेश कर सकते हैं कि प्रदेश संगठन
अभियानों में तेज़ी लाने और आगामी रणनीति को लेकर JP नड्डा के देंगे प्रदेश संगठन को निर्देश
प्रदेश में डरा रहा कोरोना
प्रदेश में मिले कोरोना के पाँच नए केस
इंदौर में दो , भोपाल बड़वानी और उज्जैन में एक एक केस मिला
प्रदेश में ऐक्टिव केस की संख्या 50 पहुँची
प्रदेश में कुल 313 सैंपल लिए गए जिसमें पाँच निकली पॉजिटिव
फ़िलहाल कोई क्रिटिकल केस की नहीं जानकारी
भोपाल
प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार
राजधानी भोपाल में आज छा सकते हैं बादल होगी बूंदाबांदी
जबलपुर शहडोल रीवा नर्मदापुरम और चंबल संभाग के कई ज़िलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
जबलपुर शहडोल संभाग के कई ज़िलों में गिर सकते हैं ओले
कई क्षेत्रों में आंशिक बादल बने रहने की संभावना लेकिन तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी दर्ज
शहडोल मंडला डिंडोरी अनूपपुर बालाघाट में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post MP मॉर्निंग न्यूजः BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल आएंगे, बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, कोविड-19 और इनफ्लुएंजा से बचाव के लिये एडवाइजरी जारी, प्रदेश में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.