राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से बड़ा बदलाव होगा। प्रदेश के विभागाध्यक्ष कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू होगा। आइए जानते है आज मध्य प्रदेश में क्या कुछ खास रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन सुबह 11 बजे ग्राम रत्नाखेड़ी आगमन होगा। जहां वे कपिला गौशाला का अवलोकन करेंगे। 11:45 बजे कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना, ग्राम बामोरा में स्थित निर्माणाधीन टनल के शाफ़्ट नंबर तीन का निरीक्षण, दोपहर 12:20 बजे ग्राम बामोरा में बामोरा-रावन खेड़ी- जवासिया विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1 बजे- सदावल हेलीपैड आगमन होगा। यहां से दत्त अखाड़ा घाट के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां मां शिप्रा का पूजन अर्चन करेंगे। दोपहर 1:35 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सेवरखेड़ी – सिलारखेड़ी- परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद 3:05 बजे सदावल हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।
मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से बड़ा बदलाव होगा। विभागाध्यक्ष कार्यालयों में E-Office System लागू होगा। अभी मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय ने ई-ऑफिस सिस्टम अपनाया है। वित्त विभाग ने बजट प्रस्ताव ऑनलाइन अनिवार्य किए है। इसके लिए प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता दी जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m