राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। यहां वे भारतीय न्याय संहिता को लेकर हो रही केंद्रीय बैठक में शामिल होंगे। बीएनएस के प्रयोग पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से चर्चा होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ यह बैठक होगी। सीएम मोहन दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शाम तक भोपाल लौटेंगे।
मध्यप्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में लगातार कठिनाई हो रही थी। इसी वजह से यह निर्णय लिया गया और कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की गई। प्रदेश के 6 जिलों में 17 तक और कुछ जिलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए हैं।