शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। तीन विभागों के चयनित 362 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देंगे। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल में स्थित रविंद्र भवन में होगा। कृषि विकास विभाग के 256 कृषि विस्तार अधिकारी, 70 सहायक पशु चिकित्सक, राजस्व विभाग के 36 नव चयनित नायब तहसीलदार शामिल है।
सीएम डॉ मोहन आईएफएस मीट का भी शुभारंभ करेंगे। पं खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय सभागृह में 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12:45 बजे वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 3:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जन कल्याण अभियान की प्रगति, मकर संक्रांति पर मनाए जाने की तैयारी, धान उपार्जन की समीक्षा, युवा दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक करेंगे। शाम 5.30 बजे राज्य स्तरीय अनुज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं शाम 7:00 बजे जनजाति कार्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
एमपी कांग्रेस में 2 दिन तक मैराथन बैठकें चलेगी। आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दो बैठकें होगी। पहली मीटिंग दोपहर 1 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की होगी। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह लेंगे। दूसरी बैठक 26 जनवरी को लेकर बनाई गई कमेटी की होगी। 26 जनवरी को कांग्रेस महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे। वहीं कल 11 जनवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक भी प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह लेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m