शब्बीर अहमद, भोपाल। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज दो दिवसीय पर मप्र आएंगे। सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री पुष्प कमल इंदौर पहुंचे। सीएम शिवराज उनका स्वागत करेंगे। इंदौर आने के बाद वो महाकालेश्वर उज्जैन के लिए रवाना होंगे और बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर में इंदौर आकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे। शाम को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भ्रमण करेंगे।
इंदौर के होटल मेरियट में मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा आयोजित रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 3 जून को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल टी.सी.एस. और इन्फोसिस इकोनॉमिक जोन का भ्रमण करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ उनकी पत्नी गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा एवं जल-संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक एवं परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वारला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी आएंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज छतरपुर और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज 1 बजे छतरपुर पहुंचेंगे। जहां छतरपुर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगें। महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। साथ ही छतरपुर के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर भी जाएगे। जहां लाडली बहना योजना के तहत सीएम शिवराज घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र बांटेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे होगा। इसके बाद रात 8 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रखे रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इधर, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे का आज एमपी दौरा प्रस्तावित है। विनय सहस्त्रबुद्धे भोपाल और सीहोर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सहस्त्रबुद्धे भाजपा प्रदेश कार्यालय में 12.30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में विकास तीर्थ कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.45 बजे वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य जनों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके निवास पहुंचकर भेंट करेंगे। इसके बाद सीहोर में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीहोर विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे। वहीं डॉ. सहस्त्रबुद्धे 3 जून को दोपहर 12 बजे बैरसिया विधानसभा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे बैरसिया के वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात करेंगे। शाम 4 बजे भोपाल के गोविन्दपुरा विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post MP News: आज 2 दिवसीय दौरे पर एमपी आएंगे नेपाल के PM प्रचंड, सीएम शिवराज करेंगे स्वागत, इधर भोपाल में विकास तीर्थ कार्यक्रम में शामिल होंगे विनय सहस्त्रबुद्धे appeared first on Lalluram.