MP NEWS : मध्य प्रदेश में बैतूल में नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर जयस कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम…बैतूल-इंदौर हाईवे पर बैतूल से 65 किमी दूर जयस कार्यकर्ताओं ने हाई-वे पर चक्काजाम कर दिया है। वे बोड रैय्यत गांव के पास बहने वाली भाजी नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं।
चक्काजाम से बैतूल और इंदौर की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं, दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है।
इससे पहले जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन और समस्त आदिवासी संगठनों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद आज जयस के सैकड़ों कार्यकर्ता हाई-वे पर पहुंच गए।
The post MP NEWS : बैतूल में नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर जयस कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम appeared first on Clipper28.