MP News-उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में सुबह 8:00 से प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल में शील्ड ईव्हीएम एवं कंट्रोल यूनिट को स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक भेजा जाएगा।
जिसके लिए दिवाकर मिश्रा कोशल अधिकारी जिला शहडोल एवं नोडल अधिकारी स्ट्रांग रूम को दायित्व सौप गया है। जिला कोषालय अधिकारी दिवाकर मिश्रा के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी 4 जून 2024 को सुबह 6:00 से मतगणना स्थल पर मतगणना समाप्ति तक के लिए लगाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 83 व्यवहारी की मतगणना हेतु श्री मोहम्मद सुहेल सिद्दीकी जिला पेंशन अधिकारी, श्री ओमकार साकेत लेखाधिकारी, श्री नितीश शुक्ला वनरक्षक उत्तर शहडोल, श्री संतोष कुमार सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर, श्री प्रमोद पटेल, श्री राजेश बैगा भृत, श्री नोरद प्रजापति अंश भृत्य इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 84 जयसिंहनगर की मतगणना हेतु श्री जितेंद्र मिश्रा वित्त अधिकारी, श्री अमित किशोर श्रीवास्तव सहायक वर्ग 3, श्री कृष्णकांत मिश्र सहायक वर्ग 3 ,श्री लाल मणि प्रजापति, श्री रोहन सिंह, श्री रामखेलावन रजक इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 85 जैतपुर हेतु श्री अमर गुप्ता सहायक कोषालय अधिकारी, श्री आरपी तिवारी मुख्य लिपिक, श्री पूरनलाल पनिका कनिष्ठ लेखा अधिकारी, श्री रावेंद्र कुमार बैगा सहायक वर्ग 3, श्री राजेश चौधरी भृत्य,श्री कमलेश कुशवाहा की ड्यूटी लगाई गई है।