शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तूफान ‘फेंगल’ अब बेअसर हो चुका है. वहीं हवाओं का रुख भी उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी की ओर हो गया है. सर्द हवाओं के असर से प्रदेश में एक बार फिर सिहरन बढ़ने लगी है. सूबे में सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया.
वहीं, अन्य सात शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. हिल स्टेशन पचमढ़ी की बात करें तो वहां न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा. इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है. तूफान फेंगल कमजोर पड़कर बेअसर हो गया है. एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर द्रोणिका के रूप में सक्रिय हो गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m