Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
MP में सत्र 2023-24 का जीरो ईयर घोषित होना सम्भव, लेकिन नर्सिंग कॉलेज दे रहे एडमिशन

भोपाल

मप्र के नर्सिंग कॉलेजों के दाखिलों में गड़बड़ी जारी है। मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने सत्र 2023-24 को जीरो ईयर घोषित हो सकता है। हालांकि, इस पर राज्य शासन ने अब तक फैसला नहीं लिया है। हांलाकि नर्सिंग काउंसिल का कहना है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 की मान्यता प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के निदेर्शानुसार प्रवेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से होंगे। सत्र 2023-24 के लिए नए संस्थान, पहले से चल रहे संस्थान को नवीनीकरण या सीट बढ़ोतरी की मान्यता के बाद ही एडमिशन मान्य किए जाएंगे।

अभी तक नहीं हुआ टेस्ट
एमपीएनआरसी ने संस्थाओं से कहा है कि आगामी सूचना से पूर्व प्रवेश प्रक्रिया आयोजित न करें अन्यथा पूरी जिम्मेदारी व जवाबदारी संस्थान छात्र-छात्राओं एवं संस्था की होगी। गौरतलब है कि 6 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर आईएनसी ने 15 जून तक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट कराने को कहा था। लेकिन अब तक टेस्ट नहीं कराया जा सकता है। कॉलेजों को मान्यता और संबद्धता नहीं मिल सकी है।

तीन साल से नहीं हुई परीक्षा
इधर, नर्सिंग छात्र छात्राओं की पिछले 3 सालों से परीक्षाएं नहीं हुई हैं छात्र छात्राएं और उनके परिजन भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं यही नहीं छात्र छात्राएं आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं।
 

हर बार मान्यता के बिना हो जाते हैं एडमिशन: नर्सिंग काउंसिलग का कहना है कि कॉलेज हर बार मान्यता लेने से पहले ही एडमिशन कर लेते हैं, इसलिए उनसे कहा है कि मान्यता जब तक न मिले, तब तक एडमिशन दें। छात्र भी एडमिशन न लें। इसलिए सूचना जारी कर चेतावनी दी गई है।

The post MP में सत्र 2023-24 का जीरो ईयर घोषित होना सम्भव, लेकिन नर्सिंग कॉलेज दे रहे एडमिशन appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=93107