टीआरपी डेस्क
रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस लीडर ने जीत के लिए अपने सिर के बाल और मूंछ को दांव पर लगा दिया है, भाजपा सरकार बनने पर ही बाल कटवाएंगे नंदकुमार साय, कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो मंत्री अमरजीत मूंछ मुड़वा लेंगे। दोनों ही आदिवासी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत के लिए अनूठा दावा किया है।
इस बार के चुनाव में बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने प्रण कर लिया है कि वे भाजपा की जीत सुनिश्चित होते तक अपना बाल नहीं कटवाएंगे। इसी तरह खाद्य मंत्री और कांग्रेस के बेबाक आदिवासी नेता अमरजीत भगत ने भी अपनी मूंछों को दांव पर लगा दिया है।
चुनावी मोड में आ चुकि बीजेपी लगातार भूपेश सरकार के खिलाफ आक्रामक रव्वैया अख्तियार किये हुए है। आज इसी तारतम्य में पीएम आवास आंदोलन का आयोजन किया गया है। अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय ने ऐलान किया कि भाजपा की सरकार बनने पर ही बाल कटवाएंगे। इसके जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कह दिया कि यदि कांग्रेस की सरकार नहीं बनी, तो वो मूंछ मुड़वा लेंगे।
साय ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का ऐलान किया। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार का हटना तय है, और भाजपा की सरकार बनने पर ही नंदकुमार साय बाल कटवाएंगे। साय ने हाथ हिलाया, तो इसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार समर्थन किया। इसका खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बाल कटवाने से सरकारें नहीं बनती। उन्होंने कहा कि साय जी यदि वाकई में आदिवासियों का भला चाहते हैं, तो वो आरक्षण बहाली के लिए राज्यपाल पर दबाव बनवाएं। भगत ने यह भी कह दिया कि यदि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है, तो वह अपनी मूंछ कटवा लेंगे।