उत्तरकाशी । सिल्कयारा बचाव अभियान अब अंतिम चरण में है. मजदूरों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात है. सुरंग के अंदर एक एम्बुलेंस तैनात की गई है और श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिन्यालीसौड़ स्थित सीएचसी में डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद भी उत्तरकाशी में मौजूद हैं.
बता दे कि उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 11वां दिन है. बीती रात मजदूरों को पहली बार गर्म खाना पहुंचाया गया था. साथ ही कल देश ने सुरंग के अंदर से उनकी पहली झलक भी देखी थी, जिससे यह बात साफ हो गई की वह सब ठीक हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर आज कोई बाधा नहीं आती तो जल्द ही कोई अच्छी खबर आ सकती है.