नई दिल्ली। एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट जारी कर दिया है. मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने का इंतजार कर रहे 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो गया है. उम्मीदवार अब नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपना अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) 2023 इस बार भारत के बाहर 14 शहरों समेत पूरे देश के 499 शहरों में स्थित विभिन्न 4097 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था. 07 मई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में 97.7 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
नीट यूजी रिजल्ट जारी होने में क्यों हुई देरी?
मणिपुर में हिंसा और लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए नीट यूजी एग्जाम 06 जून को आयोजित की गई थी. NTA ने उम्मीदवारों को 10 शहरों से परीक्षा देने का मौका दिया था. परीक्षा में लगभग 8,700 उम्मीदवार बैठे थे. मणिपुर के उम्मीदवारों की देर से परीक्षा आयोजित होने की वजह नीट यूजी रिजल्ट जारी करने में थोड़ी देरी हुई.