रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने रमेश कुमार सिन्हा का नाम केंद्र सरकार को नामित किया है। तो वहीं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट मे पूर्व में पदस्थ रहे जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने का रिकमंडेशन कॉलेजियम के द्वारा केंद्र सरकार को भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी 10 मार्च 2023 को रिटायर होने वाले है। उनके रिटायरमेंट के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को रिकमंडेशन दिया है। जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत है। उन्हें वही इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाये जाने का रिकमंडेशन दिया गया है। प्रीतिंकर दिवाकर छतीसगढ़ हाईकोर्ट में वकालत करते हुए यही जस्टिस बने थे। उनका कुछ वर्ष पूर्व तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया गया था।
जानिए नए चीफ जस्टिस के बारे में
वरिष्ठ न्यायाधीश, लखनऊ, सदस्य प्रशासनिक आयोग। लखनऊ उत्तरप्रदेश।
जन्म तिथि 05/09/1964
जस्टिस के रूप में प्रारंभिक ज्वाइनिंग 21/11/2011
सेवानिवृत्ति की तिथि 04/09/2026
1990 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक, 08 सितंबर, 1990 को अधिवक्ता के रूप में नामांकित, इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नागरिक और आपराधिक पक्ष में प्रैक्टिस। 21 नवंबर, 2011 को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत। 06 अगस्त, 2013 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।