रविंद्र चौहान@कोरबा।। कटघोरा अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 में पर एक बार दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और ट्रेलर की जबरदस्त भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई। कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार NH की घटना है।
जानकारी के मुताबिक मृतक दोनों सगे भाई थे, दोनों भाई भरतपुर ( जनकपुर )/से बिलासपुर अपने पिता को लेने जा रहे थे, रास्ते मे हादसे के शिकार हो गए। बोलेरो के उड़े परखच्चे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी कितनी स्पीड में थी। गाड़ी के अंदर फंसे दोनों शवों को जैसे तैसे बाहर निकाला गया। ट्रेलर की चपेट में मवेशी की भी मौत हो गई। दुर्घटना का कारण सड़क पर बैठे मवेशियों को माना जा रहा है।