दंतेवाड़ा। बचेली स्थित NMDC परियोजना के लोडिंग प्लांट के वेगन लोडर मे आग लग गई। इस मौके पर CISF के दमकल की मदद से आग बुझाई गई। इस आग से यहां आयरन ओर की लोडिंग का काम प्रभावित हुआ है।
यह घटना आज सुबह प्रथम पाली में घाटी, जहां लोडर के शूट में मरम्मत कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई, जिससे शूट के हिस्से मे आग भड़क गई, जो फैलते हुए पास के कन्वेयर बेल्ट तक भी पहुंच गई। इसके चलते बेल्ट को काट कर अलग कर दिया गया। इस दौरान CISF के दमकल विभाग ने तत्परता से आग पर काबू पा लेने में सफलता पाई और लोडर के स्ट्रक्चर को नुकसान से बचा लिया।
बता दें कि NMDC के लोडिंग प्लांट से ट्रेन की बोगियों मे आयरन ओर भरा जाता है। यह यूनिट चौबीसों घंटे काम करती है, ताकि कच्चे माल का सर्वाधिक प्रेषण करके अपने ल्क्ष्य को प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ हासिल किया जा सके। इस तरह लोडिंग पॉइंट में आग लगने से NMDC प्रबंधन को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर