टीआरपी डेस्क
6 महीने पहले रूसी NSA से मिले थे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल। उनकी ये मुलाकात अगस्त में रूस के सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पत्रुशेव से हुई थी। इस दौरान अफगानिस्तान, आतंकवाद और रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत हुई थी।
नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों ने भारत-रूस की स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप और बायलैटरल रिलेशन्स को लेकर चर्चा की। मास्को में स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी।
डोभाल मॉस्को में अफगानिस्तान पर बहुपक्षीय सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में काम जारी रखने पर भी सहमति बनी। NSA डोभाल ने कहा- अफगानिस्तान के लोगों की भलाई और मानवीय जरूरतें भारत की प्रायोरिटी है। उन्होंने कहा- लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और दाएश जैसे आतंकी संगठनों से निपटने के लिए सदस्य देशों के बीच खुफिया और सुरक्षा सहयोग की जरूरत है।