दुर्ग। भिलाई स्थित NSPCL प्लांट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. इसके बाद वहां काम कर रहे कर्मचारियों को घबराहट महसूस होने लगी. कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. कुछ ही देर में गैस रिसाव की खबर फैल गई. पूरे प्लांट में इस खबर की जानकारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस गैस रिसाव से 4 कर्मचारियों की हालत खराब होने लगी.
इधर जानकारी के बाद प्रबंधन ने चारों कर्मचारियों को इलाज के लिए भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया. इन चार कर्मचारियों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. इन तीन कर्मचारियों का नाम दीपक चौधरी, मनिंदर सिंह, डी शंकरराव है. तीनों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं, एक अन्य कर्मचारी एस कुमार को ए1 वार्ड में शिफ्ट किया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.