टीआरपी डेस्क
रायपुर। PHE मंत्री रुद्र गुरु के बजट भाषण का विपक्ष ने किया बहिष्कार। विपक्ष का आरोप मंत्री को नहीं है विभाग की जानकारी , दोनों विभागों में कोई काम नही हुआ। विधायक धरमलाल कौशिक का कहना है कि जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। महत्वपूर्ण कार्य है पेयजल उपलब्ध कराना और हर घर तक पहुंचाना।
योजना जल जीवन मिशन प्रारंभ की गई ,उनका यह लक्ष्य रखा गया हर घर जल पहुचने का। सितंबर 2023 छत्तीसगढ़ के लिए निर्धारित हुआ, देश के लिए 2024 तक निर्धारित हुआ। जल जीवन की जो स्थिति है लोगों के घर तक स्वच्छ जल पहुंचा सके 40 लाख घरों तक पहुंचाना है 17 लाख पहुंचे हैं। सितंबर में पूर्णता होनी है अवधि खत्म हो जाएगी जो पैसा जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार ने दिया है वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई
कौशिक ने कहा पूरे हिंदुस्तान में 28 वे नंबर पर प्रदेश है। कहीं पर टंकी बना दिए हैं कहीं पर पाइपलाइन भी बिछा दी है, पूरे छत्तीसगढ़ की सड़कों की खुदाई हुआ है और खोदने के बाद टंकी से पानी लोगों को मिल सके ऐसे भी लोकार्पण की स्थिति में नहीं है। ठेकेदारों को पेमेंट हो रहा है ,जिस प्रकार काम हो रहा है कई अधिकारी सस्पेंड हुए हैं