टीआरपी डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार का बजट सत्र दूसरे दिन भी हंगामेदार रहा। बार बार सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक से सदन की कार्रवाई बाधित होती रही। इस मुददे पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपना पक्ष रखते हुए भूपेश सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाया है। श्री चंदेल के मुताबिक हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से चर्चा करना चाहते हैं। परंतु उनके मंत्री विधानसभा को बाधित करते हैं और सरकार चर्चा से भाग रही है।
हम जनता की आवाज विधानसभा में उठाते रहेंगे। सरकार विपक्ष की आवाज दबा नहीं सकती। आइये सुनते हैं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने और क्या कहा –
चंदेल बोले मंत्री कर रहे सदन को बाधितhttps://t.co/MLMi6SS3p1 pic.twitter.com/lOz3Dsvzwq
— The Rural Press (@theruralpress) March 2, 2023