Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Oscar 2025 में क्वालिफाई हुई फिल्म Sunflowers Were the First Ones to Know

ऑस्कर 2025 में भारतीय फिल्मों का भी दबदबा होने जा रहा है। अभी से ही ऑस्कर में शामिल होने वाली नॉमिनेटेड फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है और इस लिस्ट में एक और फिल्म शुमार हो गई है जो कान्स 2024 (Cannes 2024) में भी सम्मानित की गई थी। यह फिल्म है सनफ्लॉवर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो (Sunflowers Were the First Ones to Know) है।
कन्नड़ फिल्म सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो रो ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) में क्वालिफाई किया गया है। यह शॉर्ट कन्नड़ फिल्म लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में क्वालिफाई हुई है। इस फिल्म का निर्माण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) ने किया है।

ऑस्कर में गई कन्नड़ फिल्म
4 नवंबर को FTII ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने लिखा, “FTII की छात्र फिल्म ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ आधिकारिक तौर पर लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 2025 के ऑस्कर के लिए क्वालिफाई है। फिल्म की मार्मिक और गहन कथा एक बुजुर्ग महिला पर केंद्रित है जो गांव के मुर्गे को चुरा लेती है।”

कान्स 2024 में फिल्म ने जीता था ये अवॉर्ड
छात्र फिल्म ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) में ला सिनेफ अवॉर्ड जीता था। यह योग्यता बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म महोत्सव में जीत के बाद मिली है। इस शॉर्ट फिल्म को चिदानंद एस नायक ने निर्देशित किया है। सूरज ठाकुर कैमरामैन थे और मनोज वी ने एडिटिंग की है जबकि म्यूजिक का जिम्मा अभिषेक कदम के पास था।

ये फिल्में भी ऑस्कर 2025 के लिए हुईं क्वालिफाई
सनफ्लॉवर्स से पहले लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को भी ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिली थी। फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया था, जबकि निर्माण आमिर खान ने किया था। फिल्म भले ही असफल रही थी, लेकिन ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया गया था। लापता लेडीज के साथ-साथ फिल्म संतोष भी ऑस्कर में गई है।
इसके अलावा रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को भी ऑस्कर 2025 में जगह मिली है। इस फिल्म से रणदीप ने बतौर निर्देशक पहली बार काम किया है, साथ ही इसे को-प्रोड्यूस भी किया है। इसमें अंकिता लोखंडे भी लीड रोल में हैं।

The post Oscar 2025 में क्वालिफाई हुई फिल्म Sunflowers Were the First Ones to Know appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/113197