Petrol Diesel Price/जहां एक ओर कर्नाटक और गोवा की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर आम लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपए की कटौती कर आम लोगों को बड़ी राहत दी है.
Petrol Diesel Price/वास्तव में प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में पेश किए बजट में इसका ऐलान किया है.
Petrol Diesel Price/आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कितनी फीसदी का टैक्स कम किया है और देश के प्रमुख शहरों में से एक मुंबई में पेट्रोल के दाम कितने हो गए हैं
Petrol Diesel Price/ प्रदेश के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने महाराष्ट्र का बजट का ऐलान करते हुए कहा कि मुंबई रीजन में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम किया जाएगा. मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी गया है. जिसके बाद डीजल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएंगी. मुंबई रीजन में पेट्रोल पर टैक्स 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है, जिससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर तक कम हो जाएंगी.
मुंबई रीजन में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम होने से दाम में कटौती देखने को मिलेगी. आईओसीएल के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल के दाम मौजूदा समय में 104.21 रुपए प्रति लीटर हैं. अब दाम 65 पैसे कम होकर 103.56 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे. दूसरी ओर डीजल की मौजूदा कीमत 92.15 रुपए प्रति लीटर है. जो कि 2 रुपए प्रति लीटर कम होकर 90.15 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे. इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपए की कटौती की थी. इसका मतलब है कि मुंबई में डीजल के दाम में साढ़े तीन महीने में करीब 4 रुपए और पेट्रोल में ढाई रुपए प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हो चुका है.
2024-25 के राज्य बजट में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना नाम की एक वित्तीय सहायता कार्यक्रम पेश किया. 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को अक्टूबर राज्य चुनाव से चार महीने पहले जुलाई से 1,500 रुपए का मासिक भत्ता मिलेगा. इस योजना के लिए सालाना 46,000 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे.