Petrol Diesel Rate Today: भारतीय तेल कंपनियों ने आज सोमवार (10 अप्रैल) को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव के बाद भी आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगभग 10 महीने से देश में पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल का रेट 106.03 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए अन्य शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट्स
जानें पेट्रोल और डीजल के रेट
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
आप को बता दें 21 मई को मोदी सरकार ने Petrol Diesel Rate पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट में कमी आई थी। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी।